हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

आजम खान ने अयोध्या को लेकर दिया विवादित बयान.


नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका भारत आईडिया में, तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं सपा नेता आजम खान के बारे में जिन्होंने रामपुर का नाम बदलने की नसीहत देते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

आजम खान ने अयोध्या को लेकर दिया विवादित बयान.

क्या है मामला:
जी हां दोस्तों आपने सही सुना श्री राम के नाम पर रामपुर को बर्दाश्त नहीं कर पाए सपा नेता आजम खान और सूझा दिया एक विवादित नया नाम.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा फैजाबाद का नाम अयोध्या कीआ जाना मजहबी कट्टरपंथी को तथा हिंदू विरोधियों को रास नहीं आ रहा है.आप सबको जैसा पता है पहले मुगलसराय जंक्शन फिर इलाहाबाद तथा उसके बाद फैजाबाद का नाम बदलने के बाद जहां  देश की जनता खुश नजर आ रही है तथा योगी व मोदी सरकार को धन्यवाद कर रही है तो वही हिंदू विरोधी ताकते इस बात को हजम नहीं कर पा रही है कि देश से गुलामी के प्रतीक मिट रहे हैं तथा पुरातन वैदिक गौरव लौट रहा है.


आजम खान का क्या रहा विवादित बयान:
जैसा आप सब को पता है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ हर एक गुलामी के चिन्ह को बदलना चाहते हैं जो देश के गौरव को झुकाती है लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता तथा उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान ने फैजाबाद का नाम बदले जाने के बाद विवादित था हताश भरा बयान दिया है.आजम खान ने बेहद बेतूका बयान देते हुए कहा है कि अयोध्या का नाम रामपुर  कर देना चाहिए और रामपुर का नाम मेरे नाम पर आज आजमपुर का देना चाहिए.समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि फैजाबाद का नाम अयोध्या रखा गया है लेकिन अयोध्या का नाम घोषित नहीं किया गया है.


अब देखना होगा भाजपा कैसे देती है इसका जवाब:
सपा नेता आजम खान ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कहना चाहते हैं कि अब अयोध्या का नाम राम के नाम पर रामपुर रख दें लेकिन इसके साथ ही रामपुर का नाम भी बदल कर मेरे नाम पर आजमपुर कर दे.उन्होंने कहा कि मैं यहां से नौ बार विधायक रह चुका हूं और एक बार राज्यसभा सांसद  तथा चार बार मंत्री भी में रह चुका हूं इसलिए मेरे नाम पर रामपुर का नाम आज  किया जाना चाहिए.अब देखने वाली बात यह होगी कि सपा नेता आजम खान के इस विवादित बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है.

About