हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

रामायण एक्सप्रेस हुई शुरू,जहां-जहां श्री राम के पग पड़े वहां-वहां जाएगी ये ट्रेन,पूरी खबर पढ़े.


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं सरकार द्वारा शुरू की जा रही एक ऐसी रेल सेवा के बारे में जो की आपको उन जगहों का भ्रमण करवाएगी जहां-जहां श्री राम प्रभु के चरण पड़े थे.

रामायण एक्सप्रेस हुई शुरू,जहां-जहां श्री राम के पग पड़े वहां-वहां जाएगी ये ट्रेन,पूरी खबर पढ़े.

क्या है मामल :
जी हां दोस्तों आपने सही सुना भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत वासियों के लिए एक ऐसी रेल सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है जो आपको भारत तथा श्री लंका का भ्रमण करवाएगी जहां-जहां प्रभु श्री राम के चरण पड़े थे .आपको हम बताना चाहेंगे कि पूरे देश सहित श्रीलंका में जहां-जहां प्रभु श्रीराम के चरण पड़े, उन जगह के दर्शन करना अब आसान हो जाएगा.भारतीय रेलवे और इंडियन कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) 14 नवंबर से एक विशेष ट्रेन को शुरू करने जा रही है जो भारत में चलेगी और यात्री चाहें तो श्रीलंका में भी जाकर के घूम सकते हैं.हालांकि श्रीलंका जाने के लिए एकमात्र विकल्प हवाई सफर है, जिसके लिए लोगों को अलग से पैसा खर्च करना पड़ेगा.


16 दिन का है पैकेज
भारत सरकार तथा रेलवे ने इस ट्रेन का नाम श्री रामायण एक्सप्रेस रखा है.ट्रेन अपना पूरा सफर 16 दिन में पूरा करेगी, इसके लिए यात्रियों को प्रति यात्री 15120 रुपये खर्च करने होंगे.वहीं श्रीलंका के लिए यात्रियों को 36970 रुपये प्रति यात्री खर्च करने होंगे.इस विशेष ट्रेन का सफर 14 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा. सबसे पहले ट्रेन अयोध्या जाएगी, अयोध्या में हनुमान गढ़ी-रामकोट-कनक भवन मंदिर के दर्शन होंगे. ट्रेन रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम को कवर करेगी. टूर पैकेज में धर्मशालाओं में भोजन, आवास, दर्शनीय-स्थलों की सैर की व्यवस्था होगी.


5 रात 6 दिन का होगा श्रीलंका टूर
अगर यात्री इसके बाद श्रीलंका जाना चाहते हैं तो उनको अलग से शुल्क देना होगा। 5 रात और 6 दिन के इस सफर में यात्रियों को कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो और नेगोंबो जैसे गंतव्य शामिल होंगे। इसके लिए यात्रियों को चेन्नई या फिर रामेश्वरम से उड़ान लेनी होगी। यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की तरफ से टूर मैनेजर साथ में रहेंगे।

About