हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

१८८ यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश


नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है भारत है वीडियो में, आज हम बात करने जा रहे इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार सुबह एक घरेलू विमान का संपर्क अचानक टूट गया। विमान का संपर्क उड़ान भरने के १३ मिनट बाद ही टूट गया।
आये पढ़ते है अब विस्तार से !

                           १८८ यात्रियों को लेकर जा रहा एक  विमान क्रैश
 इडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ.(Indonesia plane crash ) यहांं लायन एयर का विमान जकर्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही क्रैश हो गया इस प्लेन में क्रू समेत कुल 188 लोग सवार थे इन 188 लोगों में 178 लोगों के अलावा तीन बच्चे, दो पायलट और 5 केबिन क्रु सवार थे।

सोमवार सुबह जब ईमान ने उड़ान भरी तो उसके 13 मिनट बाद ही उसका संपर्क टूट गया था। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया अब समाचार एजेंसी रायटर्स इंडोनेशिया के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि विमान क्रैश हो गया है।
हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.ये विमान jt610 था, जिसने सुबह 6:20 बजे उड़ान भरी थी इसे 7.20 पर लैंड करना था. हालांकि 6.33 पर ही यह क्रैश हो गया। यह विमान 2 महीने पहले ही लायन एयर को मिला था विमान का संपर्क जिस समय टूटा उस दौरान अचानक उसकी ऊंचाई में करीब 2000 फीट की कमी है।



आपको यह बता दे कि 2013 में भी यहां से ही एक विमान क्रैश हुआ था इस हादसे में करीब 108 लोग मारे गए थे।

संपादक :आशुतोष उपाध्याय

About