हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

रूसी नियंत्रित इलाके क्रीमिया में हुई गोलीबारी में १९ की मौत कई घायल

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है भारत आइडिया में, रूस के कब्जे वाले क्रीमिया के एक टेक्निकल कॉलेज में हुई गोलीबारी में कम से कम १९ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।

रूसी नियंत्रित इलाके क्रीमिया में हुई गोलीबारी में १९ की मौत कई घायल

रूसी नियंत्रित क्षेत्र क्रीमिया के कॉलेज में ही गोलीबारी में कम से कम १९ लोगों की मौत हो गई, सूत्रों के अनुसार हमलावर ने गोलीबारी शुरू करने से पहले एक बम विस्फोट भी किया था ,लेकिन कई प्रत्यक्षदर्शियों ने एक से अधिक धमाकों की आवाज सुनी बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली।

घटना के संबंध में जानकारी अभी परत दर परत ही बाहर आ रही है लेकिन हमला कैसे हुआ और किस तरह हुआ इस संबंध में फिलहाल विरोधाभासी खबरें ही सामने आ रही है।

जांचकर्ताओं का कहना है कि व्लादिस्लेव रोसल्यकोव नाम का एक छात्र सबसे पहले कैंटीन के नजदीक नजर आया वहां से वह अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए दूसरे कमरों की तरफ भागा उसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली।

शहर के इस इलाके में फिलहाल सभी स्कूलों के आसपास राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के दस्तों को तैनात कर दिया गया है।
क्रीमिया में गुरुवार से ३ दिन के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा कर दी गई है।

संपादक:आशुतोष उपाध्याय 

About