हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

भारत यूएन मानवाधिकार परिषद् का सदस्य बना।

आपको जानकर हैरानी होगी की कभी हम यूएन में सदस्य्ता पाने के लिए तरसते थे लेकिन अब समय बदल रहा है, सबसे अधिक मतों के साथ भारत ने हाशिल की यूएन मानवाधिकार की सदस्य्ता। 

भारत यूएन मानवाधिकार परिषद् का सदस्य बना।

भारत ने सबसे अधिक 188 मत हाशिल किये और एशिया प्रशांत छेत्र की संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिसद की सदस्य्ता हाशिल कर ली।

भारत की सदस्य्ता 1 जनवरी 2019 को शुरू होगी और अगले 3 वर्षो के लिए बरकरार रहेगी।

आपको बता दे की परिषद् में चुने जाने के लिए कमसे-कम 97 वोटो की जरुरत पड़ती है, लेकिन भारत का विश्व में ऐसा दबदबा है की भारत का साथ 188 देशो ने दिया।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह 

About