हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

योगी सरकार का फरमान, इलाहाबाद का नाम बदला जाएगा ।

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका भारत आइडिया की इस पोस्ट मै, तो दोस्तो आज हम करने वाले है उत्तरप्रदेश के बारे में जहां योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलने का निर्णय लिया है।

योगी सरकार का फरमान, इलाहाबाद का नाम बदला जाएगा ।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हम इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर देंगे, योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि की कुंभ मेले को लेकर संतो से वार्ता उपरांत संतो ने मुझे ये सुझाव दिया है जिसपे हमारी सरकार जल्द ही अमल करेगी.

आपको अगर ज्ञात हो तो इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया था.

बहरहाल जो भी हो योगी आदित्यनाथ का काम सराहनीय है, जहां अन्य राज्यो में मुगल बादशाहों द्वारा जबरन नामकरण को कोई सरकार बदल नहीं रही है वहीं योगी जी ने इसकी शुरुआत अपने राज्य में की है.

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

About