हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

राहुल हुए कंफ्यूज, भूले अपना भाषण.


मक्का दोस्तों स्वागत है आपका भारत आईडिया में तो दोस्तों जैसा सबको पता है कि राहुल गांधी हमेशा अपने भाषण में गलतियां करते रहते हैं और फिर से राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में चुनाव के दौरान अपने भाषण में एक बहुत बड़ी गलती कर दी और आज हम उसी पर चर्चा करेंगे.

राहुल हुए कंफ्यूज, भूले अपना भाषण.

क्या है मामला :
जी हां दोस्तों अपने सही सुना राहुल गांधी ने अपने भाषण में फिर से एक बार बड़ी गलती की है दरअसल मध्य प्रदेश के खरगौन में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लाल किले की प्राचीर पर पहुंचा दिया.राहुल गांधी ने कहा कि देश का राष्ट्रपति जाता है लाल किले पर खड़ा होता है और देश को कहता है, भाइयों एवं बहनों मेरे आने से पहले मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले आपके माता-पिता,दादा-दादी, चाचा-चाची, सब सो रहे थे. अब आप सोच रहे होंगे कि राहुल गांधी ने अपने भाषण की इस कथनी में क्या गलती की तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत की परंपरा के अनुसार 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराते हैं और वहां से देश को संबोधित करते हैं ना कि राष्ट्रपति.


बीते दिन भी राहुल ने भाषण के दौरान की थी गलती:
अभी बीते दिनों पहले ही सोमवार को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार हमला किया और राहुल ने शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर से जोड़ दिया जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने देर रात ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने की चेतावनी दी और कहा कि अगर राहुल गांधी 48 घंटे में माफी नहीं मानते तो वह उन पर मानहानि का केस करेंगे जिस के बाद राहुल गांधी ने समय रहते ही 48 घंटे के अंदर शिवराज सिंह चौहान तथा उनके बेटे कार्तिकेय से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने गलती से कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर में  ले लिया था लेकिन 24 घंटे गुजरते गुजरते शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करवा दिया.


भारत आईडिया का विचार:
अब यह सोचने वाली बात है कि राहुल गांधी को विपक्ष के सबसे बड़े नेता है और हो सकता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वो महागठबंधन की और से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार भी हो सो इतने बड़े मंच से राहुल गांधी ऐसी गलती करते हैं तो यह उनके लिए शर्म की बात है क्योंकि जब उनको पता है राजनीति उनके लिए बनी ही नहीं है तो वह जबरदस्ती की राजनीति कर कांग्रेस तथा देश का भविष्य ही खराब कर रहे हैं और कुछ नहीं .


संपादक : विशाल कुमार सिंह

About