हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

मुख्यमंत्री फडणवीस बोले राम मंदिर तो 92 में ही बन गया था, अब इसे सिर्फ भव्य बनाना है.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं देवेंद्र फडणवीस के बारे में जो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री है, देवेंद्र फडणवीस ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया है कि, मंदिर तो 1992 में ही बन गया था अब इसे सिर्फ भव्य बनाना है.

मुख्यमंत्री फडणवीस बोले राम मंदिर तो 92 में ही बन गया था, अब इसे सिर्फ भव्य बनाना है.

क्या है मामला:
जी हां दोस्तों आपने सही सुना बीजेपी के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह बयान दिया है कि राम मंदिर तो 1992 में ही बन गया था अब इसका सिर्फ भव्य निर्माण बाकी है और ये भी जल्दी पूरा कर दिया जाएगा.


फडणवीस ने क्या कहा शिवसेना पर:

देवेंद्र फडणवीस से ये सवाल पूछे जाने पर कि, उधव ठाकरे ने कहा है कि भाजपा से अब मंदिर निर्माण नहीं होगा तो अब शिवसेना मंदिर निर्माण करेगी, तो जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पहले सिर्फ भाजपा राम मंदिर निर्माण की बात करती थी और अब अगर शिवसेना भी राम मंदिर निर्माण की बात कर रही है तो यह अच्छी बात है इसमें बुराई क्या है.

क्या भाजपा का बाबरी मस्जिद विध्वंस में हाथ था:
देवेंद्र फडणवीस से यह सवाल पूछे जाने पर कि भाजपा ने 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के विध्वंस में अपना हाथ कभी नहीं माना तो क्या अब भाजपा यह मानती है कि 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस में भाजपा का हाथ था तो देवेंद्र फडणवीस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 1992 का आंदोलन जनता का आंदोलन था जिसमें करोड़ों कार सेवकों ने अपना योगदान पुनः राम मंदिर निर्माण हेतु दिया था.


संपादक : विशाल कुमार सिंह

About