हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

जापानी लोग ये 5 नियम नहीं तोड़ते इसलिए है सबसे आगे।

आपसब को पता है की अगर विश्व में  कही आपदा आती है तो वो है जापान लेकिन फिर भी ये देश विश्व की सबसे शक्तिशाली देशो की गिनती में आता है कारण क्या है ?

जापानी लोग ये 5 नियम नहीं तोड़ते इसलिए है सबसे आगे।

1. लिफ्टों के लिए, ट्रेन में बैठने या ऐसी इत्यादि जगह जहाँ कतार लगानी हो वहां ये इंतजार करते है। 

2. स्कूल,घर और अस्पताल में ये जूते नहीं पहनते है। 

3. सफाई का पूरा ध्यान रखते है, कहीं भी कूड़ा नहीं फेकते, आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की जापान में सार्वजनिक जगहों पर नाक साफ़ करने की मनाही है। 

4. यहाँ  के लोग खुद्दार और मेहनती होते है, यहाँ पर वेटर टिप भी नहीं लेते, इसकी साफ़ मनाही है। 

5. यहाँ के लोग देशभक्त बहुत होते है, आपको पता होगा की अमेरिका ने जापान पर 1944 में परमाणु हमला किया था जिसके बाद 2014 में अमेरिका ने जापान में टमाटर भेजा था जिसको जापानियों ने एक साथ मिल कर नकार दिया था और सारे टमाटर सड़ गए थे और अमेरिका को काफी नुक्सान हुआ था। 

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह 

About