हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

3 ट्रेनों में भरकर दक्षिण भारत पहुँच गए रोहंगिया, बदलाव की बरी आहट ले रहा है भूगोल।

3 ट्रेनों में भरकर दक्षिण भारत पहुँच गए रोहंगिया, बदलाव की बरी आहट ले रहा है भूगोल आप भी सतर्क हो जाये कही आपके हक़ की रोटी या जमीन कोई और तो नहीं हथियाना चाहता है। 

3 ट्रेनों में भरकर दक्षिण भारत पहुँच गए रोहंगिया, बदलाव की बरी आहट ले रहा है भूगोल।

भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी आइबी ने रोहंगिया अक्रान्ताओ को लेकर भारत सरकार को एक ऐसी रिपोर्ट सौपी है जिससे सरकार में काफी हलचल मच गयी है। आईबी की इस रिपोर्ट की माने तो रोहंगिया अक्रान्ताओ के आड़ में भारत का भूगोल बदलने की तैयारी की जा रही है, रिपोर्ट के अनुसार इन रोहंगिया अक्रान्ताओ का साउथ के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा पलायन हुआ है वो है हैदराबाद और केरल।

खुफिया एजेंसियो का कहना है की ये मूवमेंट असम के गुवाहाटी से पालघाट की और गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस, दिल्ली से चलने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक जाने वाली गाड़ी विवेक एक्सप्रेस से हुई है।

साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है की इन रोहंगिया अक्रान्ताओ के साथ कुछ गैर-मजहबी आतंकी भी देखे गए है, इस रिपोर्ट के बाद सरकार सतर्क हो गयी है और हो सकता है की इन रोहंगिया अक्रान्ताओ को लेकर कुछ सख्त कदम उठाएगी।
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह 

About