हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

भारत में पिछले 20 वर्षो में कितना हुआ प्राकृतिक आपदा से नुकसान ?

आपको आज हम कुछ ऐसा बताने जा रहे जो शायद आपके होस उड़ा देगा, ये वो डाटा है जो हम या हमारी सरकार या दुनिया का कोई भी देश नहीं चाहता लेकिन उसको ये झेलना परता है ?

भारत में पिछले 20 वर्षो में कितना हुआ प्राकृतिक आपदा से नुकसान ?

जिहां हम बात कर रहे है प्राकृतिक आपदा की, आप सब जानते है की हमारे देश अलग अलग तरह की आपदाये आती रहती है जिसके कारन हमारे देश को काफी जान माल का नुकशान उठाना परता है लेकिन क्या आपको पता है ये जो नुक्सान हम उठाते है वो कितना है नहीं न तो आइये हम बात करते है आज इसी बारे में :

दरअसल संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें पिछले 20 वर्षो के प्रकृति आपदाओं से हुए नुकसान के बारे में बताया गया है, इस डाटा के अनुसार भारत को प्राकृतिक आपदाओं के कारण तक़रीबन 59 खरब रुपये का नुक्सान हुआ है। 
वही अगर हम बात करे पहले स्थान की तो इसमें अमेरिका का नाम है जिसको तक़रीबन 69 ख़रब का नुक्सान हुआ है, सबसे का नुकसान उठाने वाला देश मैक्सिको है जिसको तक़रीबन 3 खरब का नुक्सान हुआ है। 

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह  

About