हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

मोदी सरकार की सौगात अब होगी बिजली बिल पर आपकी बचत।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विशाल कुमार सिंह है और आप सब का स्वगा है भारत आईडिया मिशन 2019 में, तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है मोदी सरकार  के एक नई योजना के बारे में, जैसा की आप सबको पता है की मोदी सरकार अक्सर नई-नई योजना लाती रहती है जिससे आम लोगो को फायदा हो लेकिन उसमे से कुछ योजना चलती है और कुछ बंद हो जाती है। 



दरअसल आज की खबर आपके घर में लगे बिजली के मीटर से है, जिहां दोस्तों अगर आपके घर में बिजली का मीटर लगा हुआ है तो ये खुसखबरी आपके लिए है क्युकी बीजेपी की तरफ से बिजली के मीटर के लिए एक नई घोषणा की गयी है। 

आपको हम बताना चाहेंगे की मोदी सरकार जल्द ही बिजली के मीटर पर प्रीपेड कार्ड जोड़ेगी मतलब जैसे आप अपना टीवी या फिर मोबाइल रिचार्ज करवाते हो वैसे ही आपको महीने के आखिरी दिन में आपको अपना मीटर भी रिचार्ज करवाना होगा, तभी आपके घर में बिजली पहुँच पायेगी। 

दोस्तों सरकार का हित साफ़ है की, बिजली की बचत मतलब हम अपने घर में अक्सर बिजली की बेवजह खफत करते है लेकिन इस योजना के आने से हम खुद संभल कर बिजली का इस्तेमाल करेंगे। 

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह 

About