हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

स्वर्णो के बंद के बाद फिर से 10 को भारत बंद की हुई घोषणा।


अभी कल ही स्वर्णो ने बंद की घोसना की थी  कांग्रेस ने आने वाली 10 तारीख को ईंधन के बढे दामों को लेकर भारत बंद की घोसना की है, डीएमके ने भी कांग्रेस के इस बंद का समर्थन देने की बात कही है। डीएमके ने कहा की हमारी पार्टी इस बंद को पूरी तरह से सफल बनाने के कोसिस करेगी, तहे दिल से समर्थन की बात कहते हुए डीएमके प्रमुख स्टालिन ने कहा की हमारी पार्टी उत्साह पूर्वक इसका हिस्सा बनेगी और बंद को पूर्ण सफलता दिलाने में सहयोग करेगी।

कांग्रेस का दावा विपक्छ है उसके साथ :
बता दे की गुरुवार को कांग्रेस ने पेट्रोल और डीज़ल कीमतों पर लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार को घेरने के लिए आगामी 10 सितम्बर को भारत बंद बुलाने की घोषणा  की है। कांग्रेस ने इस बंद को लेकर ये भी दावा किया है की विपक्छ की और भी पार्टिया हमारा सहयोग कर रही है।

कांग्रेस संगठन के महासचिव अशोक गहलोत ने कहा की, आज देश का कोई वर्ग खुश नहीं है, महंगाई की मार ने सभी की कमड़ तोड़ दी है, पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम से सब परेशान है। बीजेपी ने देश में हिंसा का माहौल बना दिया है जिससे हर कोई परेशान है।

गहलोत ने बंद की जानकारी देते हुए कहा की गुरुवार की बैठक में ये तय किया गया की 10 सितम्बर को ईंधन के बढे दामों के खिलाफ हम सरकार के विरुद्ध भारत बंद करेंगे, ये बंद 10 तारीख को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगी ताकि जिससे जनता को दिक्कत न हो।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह 


  

About