आज हम बात करने जा रहे हैं श्री दीपक ठाकुर जी के बारे में जो कि धीरे-धीरे देश और बिहार प्रदेश में एक अलग ही पहचान बना रहे हैं।
ऐसे तो अगर वह चाहते तो अपने पिताजी के माध्यम से बहुत अच्छी अच्छी दायित्व ले सकते थे और अपने पिताजी के चेहरे से भी अपनी चमक निखार सकते थे लेकिन दीपक जी ये आसान रास्ता को छोड़ते हुए कठिन मार्ग को अपनाया और अपने मेहनत के काबिलियत से आगे बढ़ना ही सब कुछ समझा। इनके पिता जी का नाम डॉक्टर सीपी ठाकुर है जो की किसी परिचय की जरूरत नही इन्हें देश और दुनिया जानती है ।
हाल में ही श्री दीपक ठाकुर जी को भाजपा में एक बहुत ही बड़ी दायित्व प्रदान की गई।
दीपक जी का पार्टी के प्रति निष्ठा और गरीब समाज में उठ बैठ और किसानों के प्रति हर एक सुख-दुख में भागीदारी रहना और किसानों की आवाज उठाने के कारण भाजपा किसान मोर्चा का गुजरात का सह प्रभारी बनाया गया है ।
किसानों की आवाज उठाने वाले दीपक जी से और भी उम्मीद बढ़ गई है जनता की।
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है"
जिंदगी के कई इम्तिहान भी अभी बाकी हैं
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है।
संपादक: आशुतोष उपाध्याय