हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

New Responsibilities on New Liability on Deepak Thakur ji / दीपक ठाकुर जी पर नई दायित्व पर नई जिम्मेदारियां


आज हम बात करने जा रहे हैं श्री दीपक ठाकुर जी के बारे में जो कि धीरे-धीरे देश और बिहार प्रदेश में एक अलग ही पहचान बना रहे हैं।

ऐसे तो अगर वह चाहते तो अपने पिताजी के माध्यम से  बहुत अच्छी अच्छी दायित्व ले सकते थे और अपने पिताजी के चेहरे से भी अपनी चमक निखार  सकते थे लेकिन दीपक जी ये आसान रास्ता को छोड़ते हुए कठिन मार्ग को अपनाया और अपने मेहनत के काबिलियत से आगे बढ़ना ही सब कुछ समझा। इनके पिता जी का नाम डॉक्टर सीपी ठाकुर है जो की किसी परिचय की जरूरत नही इन्हें देश और दुनिया जानती है ।

हाल में ही श्री दीपक ठाकुर जी को भाजपा में एक बहुत ही बड़ी दायित्व प्रदान की गई।
 दीपक जी का  पार्टी के प्रति निष्ठा और गरीब समाज में उठ बैठ और किसानों के प्रति हर एक सुख-दुख में भागीदारी रहना और किसानों की आवाज उठाने के कारण भाजपा किसान मोर्चा का गुजरात का सह प्रभारी बनाया गया है ।

किसानों की आवाज उठाने वाले दीपक जी से और भी उम्मीद बढ़ गई है जनता की।

 जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है"
जिंदगी के कई इम्तिहान भी अभी बाकी हैं
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है।

संपादक: आशुतोष उपाध्याय

About