आज का दिन हर एक भारतीय के लिए एक यादगार दिन है क्युकी आज है कारगिल विजय दिवस जिसे हर साल 26 जुलाई को उन शहीदो के याद में मनाया जाता है जिन्होंने अपनी जान कारगिल के युद्ध के दौरान गवाई थी, इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे कारगिल युद्ध से जुड़ी कुछ खास बाते:
भारतीय एयरफोर्स ने कारगिल युद्ध के दौरान मिग-27 का इस्तेमाल करते हुए पकिस्तान के कब्जे वाली इलाको में बम गिराए थे, इसके साथ ही मिग-29 का भी इस्तेमाल किया गया था। युद्ध में 2 लाख 50 हजार गोले और रॉकेट दागे गये थे। 300 से ज्यादा तोपों, रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार से रोजाना लगभग 5 बम फायर किये जाते थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था की इस युद्ध में पाकिस्तान के 2700 से ज्यादा सैनिको की जान गयी थी और इस युद्ध में उन्हें 1965 और 1971 से ज्यादा नुक्सान हुआ था।
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .