हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

घाटी में फिर से आतंकवादियों ने एक जवान को अगवा किया, ये चौथी वारदात है :



आज फिर से एक दुखद घटना घाटी से आयी है, जैसा की आप सब को पता है की जम्मू-कश्मीर में पुलिस और आर्मी के प्रति लोगो की बढ़ती हमदर्दी से आतंकवादी संगठन घबरा गए है।सो इसी साजिश के तहत शनिवार जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर ( एसपीओ ) को आतंकियों ने उनके गांव से अगवा कर लिया है। अगवा किये गए पुलिस अफसर की पहचान मुदासीर अहमद के रूप मे की गयी है। इस घटना के बाद घाटी में हाई अलर्ट हो चूका है, वहीं अपने साथी को छुड़ाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन सुरु कर दिया है।



सूत्रों के अनुसार एसपीओ मुदासीर अहमद मूल रूप से पुलवामा के तराल इलाके के रहने  वाले है।एसपीओ मुदासीर अहमद इनदिनों पुलिस विभाग में बतौर कुक तैनात है, फिलहाल वो अपने घर छुट्टियों में आए हुए थे जिसके बाद उनके गाओ से एसपीओ मुदासीर अहमद को आतंकियों ने अगवा कर लिया। आपको हम बतादे की आतंकियो के तरफ से सेना के जवानो को अगवा करने की ये चौथी वारदात है। आपको ज्ञात हो तो 20 जुलाई को आतंकियों ने कुलगाम से जम्मू-कश्मीर के ट्रेनी कांस्टेबल मोहम्मद सलीम को अगवा कर लिया था, जिसके बाद इनकी शव जंगल से बरामद हुई। इस घटना से पहले आतंकियों ने 6 जुलाई को कम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल जावेद धर का अपहरण सोपिया से किया था, वही 14 जून को भारतीय सेना के जांबाज औरंगजेब को आतंकियों ने अगुवा कर उनको प्रताड़ित की और अंत में मार दिया था।


सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।


About