हमारे पूर्व राष्ट्रपति ए पि जे अब्दुल कलम से जुड़ी एक बरी खबर आ रही है, दरअसल अब्दुल कलम के रिश्तेदार शेख दाऊद कलाम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पेज ' कलाम सेंटर ' के मालिक को यह ट्विटर अकाउंट उनके परिवार को सौपने का निर्देश देने की अपील की है। प्रधानमंत्री के नाम से अब्दुल कलाम के रिश्तेदार दाऊद ने ये आवेदन किया है और कहा है की 2016 में पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद उनका परिवार शिरजनपाल सिंह से ये आकउंट उनके भाई को सौपने की मांग कर रहा है लेकिन शिरजनपाल सिंह सिंह ये अकाउंट नहीं सौप रहे है।
शिरजनपाल सिंह ने अब्बदुल कलाम को ये अकाउंट बनाने में मदद की थी, दाऊद ने अपने आवेदन में आगे कहा की कलाम के साथ अंशकालिक कर्मचारी रहे भारतीय मिलट्री इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी शिरजनपाल सिंह ने उनकी बात नहीं मानी और उन्होंने उसका नाम कलम सेंटर रखकर नया पेज शुरू कर दिया। दाऊद ने दवा किया है की शिरजनपाल सिंह ने अब्दुल कलाम के अकाउंट से कुछ सूचनाये चुराई है और उन्हें उन्हें सेंटर के अकाउंट में रिकॉर्ड कराया, ऐसे में सरकार को शिरजनपाल सिंह के विरुद्ध करवाई करनी चाहिए और अब्दुल कलाम के आकउंट को उनके परिवार को सौप देना चाहिए।
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .