हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

दिल्ली बनेगा अमेरिका और रूस की राजधानी की तरह : मोदी सरकार की बरी उपलब्धि :


जैसा की आप सब को पता है की हमारे देश की राजधानी दिल्ली है लेकिन हमारी राजधानी कितनी सुरक्छित है क्या हमें ये पता है नहीं तो आइये जानते है की हमारी दिल्ली कितनी सुरक्छित है। दरसअल बीजेपी ने देश की राजधानी दिल्ली को सुरक्छित बनाने की पहल तेज कर दी है, इस क्रम में अब दिल्ली को मिसाइल रक्छा कवच से लैस करने की तयारी शुरू हो चुकी है जिसके कारण कोई भी दुश्मन देश हमरी राजधानी को युद्ध की स्थिति में मिसाइल के द्वारा हानि नहीं पहुँचा पायेगा। हमारी राजधानी की सुरक्छा अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन और रूस की राजधानी मास्को की तरह हो जाएगी। टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबित रक्छा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्छ्ता में डीएसी की हुई बैठक में नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल-2 की मंजूरी दे दी गयी है। इस मिसाइल सिस्टम को अमेरिका से 1 अरब डॉलर में ख़रीदा जाना है। 
INDIAN PROTECTION SYSTEM

इसके साथ ही साथ दिल्ली के वीआईपी छेत्र के नो फ्लाई जोन को भी दोबारा से नया रूप दिया जायेगा, वही दुश्मनो के विमानों को गिराने जाने वाले प्रोटोकॉल को भी सुधारा जायेगा। आपको हम बता दे की डीआरडीओ भी ऐसी ही तकनीक विकसित कर रहा है, वह स्वदेशी मिसाइल सिस्टम बना रहा है। आपको जानकर खुसी होगी की ये निर्माण अपने अंतिम चरण पर है।डीआरडीओ टू टिअर बैलिस्टिक मिसाइल डिफेन्स सील्ड बना रहा है, ये सिस्टम पूरे देश के वायु मंडल में लांच किया जायेगा जिसके कारण दुश्मन देश की किसी भी मिसाइल को हम वायुमंडल में ही ध्वस्त कर पायेंगे, जिसका स्ट्राइक 2000 किल्लोमीटर तक का होगा।अभी ये रूस, अमेरिका और इज्राइल के पास है। 



सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About