हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

पश्चिम बंगाल का नाम बदला जा रहा है विधानसभा में प्रस्ताव पारित :

पश्चिम बंगाल का फिर से एक बार नाम करण होने जा रहा है जिहां आपने सही सुना इस बार पश्चिम बंगाल का नाम बदल कर ' बांग्ला 'किया जायेगा, और नाम बदलने की ये प्रक्रिया अपने आखरी चरण पर पहुँच चूका है। इस आशय का प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पारित किया गया है और राज्य के सभी दलो ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा जहाँ केंद्र फैसला लेगी की पश्चिम बंगाल का नाम बदला जायेगा की नहीं,  इसके साथ ही ये भी स्पष्ट हो गया है की सभी भासाओ में इसका नाम ' बांग्ला ' ही रहेगा। आज से तक़रीबन 2 वर्ष पूर्व भी ममता सरकार ने नाम बदलने का प्रयास किया था लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पायी।

दरसअल त्रिमूल कांग्रेस सरकार ने अलग-अलग भासाओ में 3 नाम सुझाये थे जिसमे बंगाली में बांग्ला, हिंदी में बंगाल और अंग्रेजी में BANGAL का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा था। लेकिन बाद में केंद्र ने एकरूपता के आधार पर एक ही कोई नाम रखने का सुझाव दिया था। ममता बनर्जी ने नाम बदलने का विचार उस वक़्त सुरु किया जब उन्होंने पाया की राज्यों की सूचि में नाम के आधार पर पश्चिम बंगाल निचे आता है जिसके कारण मीटिंग में मुख्यमंत्री का बोलने का नंबर या तो सबसे अंत में आता था नहीं तो आता ही नहीं था।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About