हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

अविश्वाश प्रस्ताव का गणित

जैसा की आप सब को पता है की आज बीजेपी को अपना लोकसभा में मत शाबित करना है और उसकी गणित क्या होगी आज हम उसी पर चर्चा करेंगे। 




लोकसभा की कूल शीटों की संख्या है: 543

11 शीटे खाली है तो संख्या होगयी : 543 - 11 = 532

अब 532 का आधा करदे तो बचता है 267 यानि बीजेपी की अपना बहुमत शाबित करने के लिए 267 सांसदों की जरुरत है।

लोकसभा में आज सुबह 11 बजे से चर्चा सुरु हो चुकी है और बीजेपी को बहुमार शाबित करने का मौका 6 बजे मिलेगा वही प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को "ALL THE BEST " कहा है।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।




About