अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को भारत समेत दुनिया के १७२ देशों में करोड़ों लोगों ने योगासन किए।
सियाचिन में १८००० फुट की ऊंचाई पर २५० जवानों ने और समुंद्र में नौसैनिकों ने पोत में योगासन किए।
भारत में तीन विश्व रिकॉर्ड भी बनें।
इनमें छत्तीसगढ़ के २७ जिलों में एक करोड़ लोगों ने एक समय में योग किया। कोटा में १.०५ लाख लोगों ने योग कर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया । अहमदाबाद में ७५० दिव्यांगों ने एक साथ योग किया।
मोदी जी को योग करने के लिए वीआईपी बॉक्स :
मोदी जी को योग करने के लिए वीआईपी बॉक्स में जगह तय की गई थी,लेकिन उन्होंने वीआईपी दायरे से बाहर निकलकर केंद्रीय विद्यालय, एनसीसी और एनआईवीएच के छात्रों के बीच बैठकर करीब ४० मिनट तक योग किया ।
सम्पादक:आशुतोष उपाध्याय
सियाचिन में १८००० फुट की ऊंचाई पर २५० जवानों ने और समुंद्र में नौसैनिकों ने पोत में योगासन किए।
भारत में तीन विश्व रिकॉर्ड भी बनें।
इनमें छत्तीसगढ़ के २७ जिलों में एक करोड़ लोगों ने एक समय में योग किया। कोटा में १.०५ लाख लोगों ने योग कर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया । अहमदाबाद में ७५० दिव्यांगों ने एक साथ योग किया।
मोदी जी को योग करने के लिए वीआईपी बॉक्स :
मोदी जी को योग करने के लिए वीआईपी बॉक्स में जगह तय की गई थी,लेकिन उन्होंने वीआईपी दायरे से बाहर निकलकर केंद्रीय विद्यालय, एनसीसी और एनआईवीएच के छात्रों के बीच बैठकर करीब ४० मिनट तक योग किया ।
सम्पादक:आशुतोष उपाध्याय