हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

सियाचिन की चोटी से समुंद्र तक हर जगह योगासन / Yoga everywhere from Siachen to peak

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को भारत समेत दुनिया के १७२  देशों में करोड़ों लोगों ने योगासन किए।


सियाचिन में १८००० फुट की ऊंचाई पर २५० जवानों ने और समुंद्र में  नौसैनिकों ने पोत में योगासन किए।
        भारत में तीन विश्व रिकॉर्ड भी बनें।
इनमें छत्तीसगढ़ के २७ जिलों में एक करोड़ लोगों ने एक समय में योग किया। कोटा में १.०५ लाख लोगों ने योग कर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया । अहमदाबाद में ७५० दिव्यांगों ने एक साथ योग किया।

मोदी जी को योग करने के लिए वीआईपी बॉक्स :

मोदी जी को योग करने के लिए वीआईपी बॉक्स में जगह तय की गई थी,लेकिन उन्होंने वीआईपी दायरे से बाहर निकलकर केंद्रीय विद्यालय, एनसीसी और एनआईवीएच के छात्रों के बीच बैठकर करीब ४० मिनट तक योग किया ।

सम्पादक:आशुतोष उपाध्याय

About