तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर रओ की और से दी जानेवाली सालाना इफ्तार पार्टी फिर से एक बार विवादों में घिर गयी है। ये इफ्तार पार्टी शुक्रवार को हैदराबाद में शाम को दी जानेवाली है जिसमे मुख्यमंत्री समेत उनके कैबिनेट के मंत्री और शहर के नामी गिरामी लोग शामिल होंगे।
क्या अमेरिका के राष्ट्रपति इफ्तार पार्टी दे रहे है /Is the President of America giving the Iftar party
लेकिन हाईकोर्ट में तजा जनहित याचिका दाखिल कर इस इफ्तार पर रोक लगाने की मांग की गयी है। आरोप है की राज्य सरकार की और से तेलंगाना की अल्पसंख्यक योजनाओ का कीमती पैसा इस तरह के आयोजन में बहाया जा रहा है।
लव जिहाद पकड़ा गया एक मुस्लिम लड़का / A Muslim boy caught by poolice in love jihad
हैदराबाद में इफ्तार के मुख्या आयोजन के अलावा ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन के तहत आने वाली 400 मस्जिदों और राज्य की अन्य जिलों की 400 मस्जिदों में इफ्तार के अलावा रमजान गिफ्ट के तौर पर कपड़े भी बांटे जायेंगे। इन सब के लिए तेलंगाना सरकार की और से 66 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है।
अब देखना है की हाईकोर्ट इस याचिका पर क्या फैसला लेती है।
वीडियो देखे कैसे कांग्रेस कर्नाटक में अल्पसंख्यकों को लालच दे रही ह थी चुनाव के दौरान /Watch video how Congress is luring minorities in Karnataka
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .