शिवसेना ने दावा किया था कि आरएसएस अगले चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने की स्थित में पीएम के तौर पर प्रणब मुखर्जी का नाम आगे कर सकती है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शिवसेना के उस बयान को खारिज कर दिया है जिसमें शिवसेना ने दावा किया था कि आरएसएस अगले चुनाव में बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने की स्थित में पीएम के तौर पर प्रणब मुखर्जी का नाम आगे कर सकती है. इस बयान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है कि उनके पिता दोबार से एक्टिव पॉलिटिक्स में नहीं आएंगे।
दरअसल शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने एक बयान में दावा किया था कि २०१९ में बीजेपी को बहुमत नहीं मिलेगा और ऐसे हालत में आरएसएस प्रणब मुखर्जी का नाम बतौर पीएम आगे कर सकती है।
संजय राउत ने कहा था - हम समझते हैं कि आरएसएस एक ऐसी स्थिति के लिए अपने को तैयार कर रहा है कि जिसमें जरूरी संख्या के कम रहने पर पीएम के तौर पर वह प्रणब मुखर्जी का नाम आगे कर दे. राउत ने दावा किया कि किसी भी हालत में इस बार बीजेपी कम से कम ११० सीटों पर हारेगी।
राउत के इस बयान के जवाब में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट किया, 'मिस्टर राउत, भारत के राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद मेरे पिता दोबारा एक्टिव पॉलिटिक्स में नहीं उतरेंगे।
शर्मिष्ठा ने अपने पिता के आरएसएस कार्यक्रम में जाने का किया था विरोध
बता दें शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का विरोध किया था और ट्विटर पर अपनी पोस्ट के जरिए अपनी नाखुशी भी जाहिर की थी. इसके साथ ही शर्मिष्ठा ने उन खबरों को भी खारिज किया था जिनमें कहा गया था वह बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं. ६ जून को शर्मिष्ठा ने ट्वीटर पर लिखा कि मैंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की क्योंकि मैं कांग्रेस में यकीन करती हूं, कांग्रेस छोड़ने से बेहतर है कि मैं पॉलिटिक्स ही छोड़ दूं।
बता दें शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का विरोध किया था और ट्विटर पर अपनी पोस्ट के जरिए अपनी नाखुशी भी जाहिर की थी. इसके साथ ही शर्मिष्ठा ने उन खबरों को भी खारिज किया था जिनमें कहा गया था वह बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं. ६ जून को शर्मिष्ठा ने ट्वीटर पर लिखा कि मैंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की क्योंकि मैं कांग्रेस में यकीन करती हूं, कांग्रेस छोड़ने से बेहतर है कि मैं पॉलिटिक्स ही छोड़ दूं।
इसके बाद शर्मिष्ठा ने एक और ट्वीट किया जिसमें अपने पिता प्रणब मुखर्जी को टैग करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘आशा करती हूं कि प्रणब मुखर्जी को आज की घटना से इसका अहसास हो गया होगा कि भाजपा का डर्टी ट्रिक्स विभाग किस तरह काम करता है"
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘यहां तक कि आरएसएस कभी यह कल्पना भी नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेगे. लेकिन भाषण को भूला दिया जाएगा और तस्वीरें रह जाएंगी तथा इनको फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा.’ शर्मिष्ठा ने कहा, ‘आप नागपुर जाकर भाजपा/आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने, अफवाहें फैलाने और इनको किसी न किसी तरह विश्वसनीय बनाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं. और यह तो सिर्फ शुरुआत भर है.’
संपादक : आशुतोष उपाध्याय
संपादक : आशुतोष उपाध्याय