हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में LOC पर सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 3 आतंकियों को किया ढेर / Jammu and Kashmir: Army IN the LOC FIRED 3 militants dead at Kupwara, to infiltrate the fierce,

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. ये सभी सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।       



जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने रविवार (१०जून) को तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। ये सभी कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के समीप भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
  इससे पहले बीते ६ जून को भी सेना ने जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तीन आतंकवादियों को मार गिराने के साथ ही घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी.।सैनिकों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद घुसपैठियों को ललकारा और जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए।


                    2018 में संघर्षविराम उल्लंघन की 1000 से अधिक घटनाएं:

विदेश मंत्रालय ने बीते ७ जून को बताया था कि पाकिस्तान की ओर से इस वर्ष संघर्षविराम उल्लंघन की १००० से अधिक घटनाएं हुई हैं और भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान २००३ के संघर्षविराम समझौते का पालन करेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघनों का इस्तेमाल आतंकवादियों की घुसपैठ में सहायता प्रदान करने के लिए किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि सीमा पर जब भी बिना उकसावे का कोई हमला होता है तो पाकिस्तानी पक्ष के साथ मामले को मजबूती से उठाया जाता है, क्योंकि इसमें जानमाल का नुकसान जुड़ा होता है. उन्होंने एक सवाल के उत्तर में कहा, ‘‘अकेले २०१८ में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की १००० से अधिक घटनाएं हुई हैं।

 हमारा यह कहना है कि पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन का इस्तेमाल आतंकवादियों की हमारे क्षेत्र में घुसपैठ को कवर देने के लिए किया जाता है तथा हमने पूर्व में ऐसी घुसपैठों के परिणाम देखे हैं।  हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान को इसका अहसास होगा कि वह क्या कर रहा है और वह २००३ के संघर्षविराम समझौते का पालन करेगा.’

संपादक: आशुतोष उपाध्याय

About