आपको हम बता दे की कुछ बौद्ध समूहों के फेसबुक पेज को फेसबुक ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है, कारन फेसबुक ने ये बताया है की फेसबुक दंगा भड़काने जैसी बातो को करने के लिए नहीं है और बौद्ध समूह के पेजेज यही काम कर रहे थे।
आपको बता दे की बौद्ध समाज के लोगो ने कहा है की भले ही रोहंगिया म्यांमार में आके बस जाये लेकि बौद्ध अपना अभियान नहीं रोकेंगे।
आतंक और पाक पर चीन से होगी बात/China is ready to talk about terror and Pakistan
इस तरह से पेज को ब्लैक लिस्ट करने को लेकर फेसबुक ये दिखाना चाहती है की वो भड़काऊ सामग्री से निपटने के लिए तैयार है। बौद्ध समाज के लोगो ने कहा की फेसबुक भले ही हमारे पेजेज को ब्लॉक करदे लेकिन फिर भी हम फेसबुक और अलग अलग सोशल मीडिया के पलटफोर्म को इस्तेमाल करते रहेगा साथ ही साथ जमीनी स्तर पर भी अपना काम चलता रहेगा।
सबसे बरे मुस्लिम देश में रामायण का किया जाता है मंचन पढ़े पूरी खबर
म्यांमार में रोहंगिया मामले की जाँच करने वाले सयुक्त राष्ट्र के अधिकारिओ ने कहा की आजकल फेसबुक अल्पसंख्यकों के खिलाफ प्रचार करने का एक जरिया बन गया है, इसलिए ये कदम उठाना परा।
जाने आज किस सैतान की हुई थी मौत इसी ने शुरुआत किया था देश में धर्म परिवर्तन का घिनौना कार्य
फेसबुक के इस कदम पर मयंमार के कुछ भीचुको का कहना है की ये स्वतंत्रता का उलंघन है लेकिन जो भी हो हम सच्चाई बताने के लिए अलग अलग अकाउंट से अपना अभियान जारी रखेंगे।
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते है।