हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

शिवसेना की राजनीती

अगर आज बाबा साहेब होते  तो शिवसेना के इस करतूत को देखकर कर जरूर आहात होते  की आज मेरी पार्टी उनके साथ है जो हिन्दू विरोधी है,पढ़े पूरी खबर




पालघर में हालिया लोकसभा में मिली शिवसेना को हार के बाद शिवसेना सांसद संजय रावत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की बीजेपी शिवसेना की  सबसे बरी राजनितिक शत्रु है। शिवसेना ने यहाँ तक कहा की देश अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित साह को नहीं चाहता लेकि कांग्रेस या जेडीएस नेता एचडी गौरा को स्वीकार कर सकता है।

सेना पर आतंकियों ने किया कायर की भाती फिर से हमला लेकिन हमारे जवानो ने दिया बेजोड़ जवाब, पढ़े पूरी खबर :

राउत ने तो यहाँ तक दवा करदिया की पालघर में अगर बीजेपी की अगर जित हुई है तो उसका कारण सिर्फ ईवीएम मशीन है। उन्होंने कहा की बीजेपी पालघर में उपचुनाव जितने में सफल रही लेकिन कई अन्य लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव हार गयी जिससे ये पता चलता है की देश की हवा अब बदल रही है अब मोदी लहर ख़त्म हो रही है। राउत ने तो ये बजी कहा की अब देश बदलाव चाहता है और यही से बीजेपी का पतन शुरू होगा।

हमारे जवान दिन-रात एक करके इन कश्मीरियों की रक्षा करते है लेकिन देखे यही कश्मीर कैसे आतंकियों को छिपाने में मदद कर रहे है :

बहरहाल हम आपको बताना चाहेंगे की महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन की सरकार है लेकिन शिवसेना के बागी बोल बताते है की शिवसेना कभी भी अपना समर्थन वापस ले सकती है। कयास तो येभी लगाए जा रहे की शिवसेना 2019 का  लोकसभा चुनाव महागठबंधन के साथ लड़ेगा।

एक मुसलामन का देश प्रेम जरूर देखे वीडियो में काश इस कॉम के सारे लोग ऐसे होते,देखे वीडियो 

आपको यहाँ एक और बात जाननी चाहिए की भले ही शिवसेना के बोल बागी होगये हो लेकिन बीजेपी भी चुप नहीं बैठी है। बीजेपी ने महाराष्ट्र में शिवसेना का विकल्प शयद ढूंढ लिया है क्युकी बीते दिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार की भी मुलाकात हुई थी जिसके बाद राजनितिक जानकारों का कहना है की शायद ऐसा हो सकता है बीजेपी के लिए एनसीपी शिवसेना का विकल्प हो।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About