हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

भाजपा हर सीट पर प्रभारी बनाएगी मिशन २०१९ के तहत / BJP will make charge in every seat under Mission 2019


◆ पार्टी ने आम चुनाव की तैयारी तेज की।
◆ मोदी-साह का संगठन पर पूरा ध्यान ।
                               मिशन २०१९
-------------------------------------------------------------------
      ● ११ सदस्य चुनाव तैयार टोली हर राज्य के लिए गठित  होगी ।
      ● १० जून को छत्तीसगढ़ से अभियान की शुरुआत कर  चुके हैं अमित शाह ।
------------------------------------------------------------------   
भाजपा अगले साल आम चुनाव की तैयारी के तहत सभी ५४३ लोकसभा क्षेत्रों के लिए एयरटेल प्रभारी तैनात करेगी हर राज्य में ११ सदस्य तैयारी कमेटी का गठन भी किया जाएगा।

इन मामलों से जुड़े पार्टी के 2 बड़े नेताओं ने बताया कि लोकसभा प्रभारी उस क्षेत्र से बाहर के होंगे और राज्य कमेटी को" चुनाव तैयार टोली "कहा जाएगा ।

भाजपा में पहली बार हो रहा है कि हर लोकसभा सीट पर प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे अब तक यह मॉडल केवल बहुजन समाज पार्टी सालों से चला आ रहा था ।
भाजपा के नेताओं ने बताया कि एक विशेषज्ञ टीम हर राज्य में जाएगी और वहां सदस्य चुनाव के मध्यनजर रखते हुए  जमीनी हकीकत का पता लगाएगी।

●● पार्टी क्षेत्र के कार्यों के अलावा हर क्षेत्र में ३ सदस्य सोशल मीडिया टीम ,३ सदस्य का मीटिंग और दो सदस्य योजना निगरानी टीम का भी गठन किया जाएगा। राज्यों के दौरे में शाह ११  सदस्य राज्य टीम के साथ बौद्धिक चर्चा करेंगे।


संपादक: आशुतोष उपाध्याय


About