हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

पढ़े जेडीएस ने शुरू की तुष्टिकरण की राजनीत कर्नाटक में

कर्नाटक में जेडीएस की सरकार बनते ही तुष्टिकरण की वोट की राजनीती शुरू हो चुकी है, खबर जरूर पढ़े :




जैसा की आप सब को पता है की कर्नाटक में जेडीएस की सरकार बन चुकी है और जेडीएस सरकार भी कांग्रेस के  नक्से कदम पर चल परी है। आप सब को ज्ञात होगा की जेडीएस के मुख्यमंत्री के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री देव गौरा चुनाव प्रचार ये कहते नहीं थकते थे की उनकी इच्छा है की उनका अगला जन्म मुस्लमान धर्म में हो तो उन्ही के पार्टी ने एक ऐसा फैसला लिया है जो शायद जानबूझ कर हिन्दू नेतावो को फ़साने की साजिश हो।

जिहाँ आपने सही सुना जैसा की कुछ महीनो पहले आपसी रंजिश की दुश्मनी में गौरी लंकेश की हत्या कर दी गयी और उस वक़्त चार्जशीट एसआईटी द्वारा दायर नहीं हो पायी थी वो अब जेडीएस सरकार ने कर दी गयी है। इस चरगेशिट में 2  हिन्दू नेताओ को लंकेश के हत्या का आरोपी बताया गया है और वो दो हिन्दू नेता केटी नविन और प्रवीण कुमार है। इनके परिवार और हिन्दू संगठनो का कहना है की इनको तुष्टिकरण की राजनीती के लिए फसया जा  रहा है, अगर इसकी निस्पक्ष एजेंसी द्वारा जाँच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

आपको अगर ज्ञात हो तो कठुआ मामले में भी एसआईटी ने कैसी चरगेशिट दायर की थी वो पूरी तरह से हिन्दू धर्म को बदनाम करने वाली एक झूठी चरगेशिट थी और अब फिर से कर्नाटक में वही एसआईटी ने फिर से एक शायद झूठी चार्जेसिट दायर की है जो दो हिन्दू युवा नेता को फ़साने के लिए है। आपको हम बताना चाहेंगे की ये दो हिन्दू नेता अक्सर कुछ एजेंसीयो के रडार पर रहते थे क्युकी ये दोनों शक्रिये हिन्दू नेता थे जो अक्सर हिन्दुओ के लिए आवाज उठाते थे, हिन्दू संगठनो के कार्यक्रम में जाया करते थे। बहरहाल अब देखना है आगे क्या होता है। 

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About