हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

ये है भारत के 3 सबसे अमीर मुसलमान, जाने कौन है पहले स्थान पर




नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है भारत आइडिया के इस  नए संस्करण के समाचार लेख में। भारत आइडिया के पाठकों आज इस लेख में हम बात करेंगे भारत के 3 सबसे अमीर मुसलमानों के बारे में और उनकी सम्पत्ति के बारे में ।

समाचार पढ़ने से पहले एक छोटी सी गुजारिश है, हमारे फेसबुक पेज को  लाइक कर हमारे साथ जरूर जुड़े। 



यूसुफ हामिद
इस लिस्ट में यूसुफ हामिद को तीसरे नंबर पर रखा गया है।आपको बता दे कि यूसुफ हामिद भारत की जानी मानी कंपनी सिप्ला के संस्थापक है। उनका जन्म 25 जुलाई 1936 को पोलेंड में हुआ था लेकिन वर्तमान में वह भारत में रहते है। यूसुफ हामिद की कुल संपत्ति लगभग $4 अरब है।



एमए यूसुफ अली
इस लिस्ट में एमए यूसुफ अली को दूसरे नंबर पर रखा गया है। उनका जन्म 15 नवंबर 1955 को भारत में हुआ था। वर्तमान समय मे वह लूलू ग्रुप इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल के मालिक है। आपको बता दे कि उनकी कुल संपत्ति लगभग $4.4 अरब है।






अजीम प्रेमजी
हमारी इस लिस्ट में अजीम प्रेमजी को तीसरे नंबर पर रखा गया है| अजीम प्रेमजी भारत के सबसे अमीर मुसलमान है| आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी कुल संपत्ति लगभग $15 अरब है|


आपकी इस समाचार पर क्या राय है,  हमें निचे टिपण्णी के जरिये जरूर बताये और इस खबर को शेयर जरूर करे। 



About