हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

नरेंद्र मोदी सरकार की संभावित मंत्रियों की सूची अभी देखे, गंभीर होंगे खेल मंत्री ।




माना जा रहा है कि नई सरकार में कुछ मंत्रालयों के प्रभार में भी बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसी अटकलें हैं कि अरुण जेटली, जिन्होंने पिछली सरकार में वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण कैबिनेट से बाहर रह सकते हैं, हालांकि जेटली ने कुछ दिनों पहले ही वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जबकि रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के प्रभार में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसी चर्चाएं हैं कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ-साथ पूर्वोत्तर में पार्टी के विस्तार के बाद इन राज्यों के कुछ चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पहली बार जीतकर आने वालों में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर नए खेल मंत्री हो सकते हैं।




कुछ नए चेहरों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं, जिनको मोदी के नए कैबिनेट में जगह मिल सकती है। ये वो नाम हैं जिनको लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मोदी कैबिनेट में इनको बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
  • गृह मंत्री---अमित शाह
  • रक्षा मंत्री---राजीव प्रताप रूडी
  • खेल मंत्री- गौतम गंभीर
  • रेल मंत्री---पीयूष गोयल
  • विदेश मंत्री---स्मृति ईरानी
  • मानव संसाधन और विकास मंत्री---निर्मला सीतारमण
  • परिवहन मंत्री---नितिन गडकरी
  • कृषि मंत्री---राजनाथ सिंह
  • वित्त मंत्री---जयंत सिन्हा
  • वाणिज्य मंत्री---वरुण गांधी
  • उद्योग मंत्री---अरविंद सावंत
  • अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री---मुख्तार अब्बास नकवी
  • नागरिक उड्डयन---पवन कर्मा
  • सूचना प्रसारण---बाबुल सुप्रियो
  • पेट्रोलियम मंत्री---किरेन रिजिजू
  • परिवार और कल्याण मंत्री---अनंत कुमार हेगड़े
  • ग्रामीण विकास मंत्री---शिवराज सिंह चौहान
  • महिला सशक्तिकरण मंत्री---मीनाक्षी लेखी
  • शहरी विकास मंत्री---गोपाल शेट्टी
  • कानून मंत्री---रविशंकर प्रसाद
  • खाद्य प्रसंस्करण मंत्री---चिराग पासवान
  • पर्यटन मंत्री---अनुराग ठाकुर
  • स्वास्थ्य मंत्री--जेपी नड्डा
  • कोयला और खनिज मंत्री---गिरिराज सिंह
  • पर्यावरण मंत्री---सदानंद गौड़ा
  • श्रम मंत्री---अनुप्रिया पटेल
  • टेक्सटाइल मिनिस्टर---सरोज पांडे
  • उपभोक्ता मामलों की मंत्री---हरसिमरत कौर बादल





ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह के मंत्री बनने के बाद भाजपा के नए अध्यक्ष भूपेंद्र यादव हो सकते हैं। अमित शाह के मंत्री बनने की अटकलों के बाद से ही बीजेपी के संभावित नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हैं। हालांकि, बीजेपी ने इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और ना ही कैबिनेट मंत्रियों की नई सूची की कोई आधिकारिक घोषणा ही की गई है। 




About