हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

साध्वी प्रज्ञा को सदन में दी जाएगी अनुराग ठाकुर के पीछे की सीट, जानिए वजह ?



लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद अब सरकार गठन की कवायद शुरू हो गई है. बीजेपी संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी आगामी 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके बाद जून की शुरुआत में 17वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू होगा. इस सत्र में 300 ऐसे सांसद हैं जो पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं. इनमें अभिनेता सनी देओल से लेकर क्रिकेटर गौतम गंभीर, गायक हंसराज हंस और साध्वी प्रज्ञा जैसे नाम शामिल हैं.






इस बार सदन में भोपाल से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी लोकसभा में नजर आएंगी लेकिन उन्हें पीछे की सीट दी जाएगी. इसकी वजह है कि प्रज्ञा पहली बार सांसद चुनी गईं है और उनका राजनीतिक करियर भी सिर्फ महीने भर पुराना है. भोपाल में बीजेपी जॉइन करते ही उन्हें टिकट दिया गया था और इससे पहले वह किसी दल का हिस्सा नहीं थीं. वरिष्ठता के आधार पर बीजेपी के कई युवा सांसदों को प्रज्ञा से आगे की सीट दी जाएगी.




मसलन, हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर भी उनसे आगे की सीट पर बैठे दिखाई देंगे. अनुराग चौथी बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं और पिछली बार उन्हें पार्टी ने चीफ व्हिप बनाया था. इसी तरह नए सांसद के आगे कैबिनेट के जूनियर मंत्रियों को जगह दी जाती है और उसके बाद आगे की पंक्तियों में कैबिनेट मंत्री और प्रधानमंत्री बैठते हैं.



हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक करे। 


About