हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा की ये 3 बातें हैरान कर देने वाली है ।



क्या है खबर ?
प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा नेशनल बॉस्केटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं। अपनी मां की तरह ही लंबी हाइट वाली मिराया नेशनल लेवल पर बास्केटबॉल खेल चुकी हैं। हरियाणा की ओर से बास्केटबॉल नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली मिराया ने अपने खेल से हरियाणा को जीत भी दिलाई थी।

मिराया वाड्रा की स्कूली पढ़ाई को इतना सीक्रेट रखा गया की जब वह पढ़ रही थीं। तो किसी को इस बारे में पता नहीं था की उनका स्कूल कौन सा है। इतना ही नहीं मिराया वाड्रा के साथ पढ़ रहे उसके दोस्तों को यह भी पता नहीं था कि वो किसकी बेटी हैं। मिराया वाड्रा को इस तरह के निर्देश स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की तरफ से दिए गए थे। ताकि उनकी सिक्योरिटी में कोई दिक्कत ना आए।

2016 में जब प्रियंका गांधी ने इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला था तो उनके साथ उनकी बेटी मिराया वाड्रा भी थीं। इस कैंडल मार्च में प्रियंका गांधी के साथ उनकी बेटी मिराया वाड्रा भी उनके साथ शामिल थीं।



हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे :


About