हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

Breaking News : कानपुर में पूर्वा एक्सप्रेस की 15 डब्बे पटरी से उतरी, पढ़े पूरी खबर



क्या है खबर ?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के नजदीक शनिवार देर रात ट्रेन हादसा हुआ है. यहां पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा से नई दिल्ली जा रही थी. हादसा शनिवार देर रात करीब 1 बजे हुआ. हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है जबकि 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर राहत-बचाव अभियान जारी है.कानपुर मंडल के डीआरएम अमिताभ ट्रेन दुर्घटना स्थल पहुंच गए हैं. उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया. उनका कहना है कि कुल 11 डिब्बे पलटे हैं जबकि तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं. हम अभी सभी यात्रियों को कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर-1 से एक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भिजवा रहे है. फिलहाल हावड़ा-दिल्ली रुट को डाउन कर दिया है, जिसके 24 घंटे में चालू होने की उम्मीद है. ट्रेन दुर्घटना की जांच की जाएगी. ट्रेन हादसे के कारणों पर अभी स्पष्ट कुछ नहीं कह सकते हैं.


हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे :


About