हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दमदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, यहां ट्रेलर देखे ।



देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है और इसी के समानांतर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक के ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसमें पीएम मोदी के जीवन की झलक नजर आ रही है। एक्टर विवेक ओबेरॉय फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में हैं। फिल्म की इस झलक में नरेंद्र मोदी के जीवन के अंदर झांका जा सकता है। विवेक ओबेरॉय शानदार परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि, यह फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख को प्रीपोन करते हुए इसे 5 अप्रैल को रिलीज करने का निर्णय लिया। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने कहा, फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है। बता दें कि इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय 9 अलग-अलग अवतारों में नजर आएंगे। विवेक के अलग-अलग लुक्स को हाल ही में आउट किया गया था। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं। निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक और पोस्टर जनवरी में 23 भाषाओं में जारी किया था। सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित भी इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और राजेंद्र गुप्ता भी हैं।




विवेक ओबेरॉय की महत्वाकांक्षी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' लोकसभा चुनाव 2019 के फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म पर राजनीति करने के भी आरोप लग रहे हैं।






About