हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

पुलवामा हमले पर मनमोहन सिंह ने दिया पाकिस्तान को जवाब जिसकी अब हर जगह हो रही है तारीफ.


क्या है खबर ?
पाकिस्तान में चल रहे आतंकी संगठनों को ध्वस्त करना भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों का मकसद है। लेकिन इसके लिए पाकिस्तान से युद्ध किया जाए यह उचित नहीं होगा। क्योंकि युद्ध होने से दोनों देशों का बड़ा नुकसान हो सकता है। खासकर ऐसे समय में जब भारत विकासशील अर्थव्यवस्था से विकसित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। जानकारी के लिए बता दें भारत और पाकिस्तान दोनों देश परमाणु संपन्न देश हैं।


ये कहा मनमोहन सिंह ने :
दरअसल भारत और पाकिस्तान के मध्य तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए युद्ध जैसे हालात बनने के आसार दिख रहे हैं। इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत पहले परमाणु हथियार इस्तेमाल ना करने की प्रतिबद्धता पर आज भी कायम है। स्पष्ट तौर पर कह सकते हैं कि भारत-पाकिस्तान पर पहले आक्रमण नहीं करेगा। लेकिन अगर उकसाने जैसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो भारत पीछे भी नहीं हटेगा। पूर्व पीएम के इस बयान को एक संवैधानिक बयान माना जा रहा है, और उनके इस बयान की जमकर तारीफ भी हो रही है।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर हमारा साथ दे :

About