14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने भारतीय सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमे 40 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हो गये. ऐसे में पिछले 4 दिनों से भारत में शोक का माहौल है, लोग सोशल मीडिया और कई जगहों पर इकट्ठा होकर जुलुस निकाल रहे हैं.ऐसे में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भारतीय से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए सवाल किया है, जिसमे सानिया मिर्जा ने कहा, कि
हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे।“यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जो सोचते हैं कि मशहूर हस्तियों के रूप में हमें किसी हमले की निंदा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर करनी चाहिए, यह साबित करने के लिए कि हम देशभक्त हैं और हमें देश की परवाह है, क्यों?? क्योंकि हम सेलेब्स हैं.”“14 फरवरी का दिन भारत के लिए एक काला दिन था और मैं उम्मीद करती हूं कि हमें फिर ऐसा दिन न देखना पड़े. यह दिन कभी नहीं भूला जाएगा. मैं शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और गुस्सा तभी तक अच्छा है, जब तक इससे कुछ अच्छा निकलकर आ रहा है. किसी व्यक्ति को ट्रोल करने से आपको कुछ हासिल नहीं होगा.”