हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

Dr. भीमराव अम्बेडकर ने 3 बार लड़ा चुनाव, तो जनता ने उनका साथ दिया या नहीं पढ़े पूरी खबर .



नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका भारत आईडिया में तो दोस्तों  आज हम बात करने वाले हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बाड़े में,  जिनके बारे में हम ये तो जानते हैं कि वह भारतीय संविधान के रचयिता थे. लेकिन क्या हमको यह पता है कि  उन्होंने कितनी बार चुनाव लड़ा था और उसमें उनको जीत मिली थी या हार तो आइये  जानते हैं इतिहास के पन्नों की ये खबर.


क्या है खबर :
भीमराव अंबेडकर संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे. इसी समिति के सदस्यों ने भारत के संविधान का संपादन किया था. अंबेडकर को एक ब्राह्मण अध्यापक ने शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया था. इन महान ब्राह्मण शिक्षक के सहयोग से अंबेडकर को आरंभिक शिक्षा मिली.




1952 में लड़ा था पहला चुनाव :
इनके आग्रह पर वड़ोदरा के महाराजा ने इन्हें इंग्लैंड में वकालत की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृति प्रदान की थी. अंबेडकर जनता के बीच इतने लोकप्रिय नहीं थे. उन्होनें 1952 में लोकसभा चुनाव लड़ा एवँ मुम्‍बई उत्तरी सीट से नामांकन भरा. वे इस चुनाव में बुरी तरह हार गए थे.उन्होनें यह चुनाव कांग्रेस के खिलाफ लड़ा था.


1956 के बाद नहीं लिया चुनाव में हिस्सा :
इसके बाद उन्होनें 1954 में भी महाराष्ट्र की गोंदिया सीट से उपचुनाव लड़ा और इस बार तो जनता ने उसे तीसरे स्थान पर पहुँचा दिया था. अंबेडकर को जनता के बीच अपनी छवि का एहसास हो चुका था और 1956 तक किसी भी उपचुनाव में भाग नहीं लिया.

About