हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

भाजपा ने रोहंगिया मुसलमानों पर आज लिया बड़ा फैसला, खबर जरुर पढ़े .

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी खबर के बारे में जिसको जानकर के आपको अपने देश की सुरक्षा की अनुभूति होगी.जी हां दोस्तों आपने सही सुना दरअसल भारतीय जनता पार्टी आज रोहिंग्या मुसलमानों के एक परिवार को म्यांमार  वापस भेज रही है तो आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.


क्या है खबर :
रोहिंग्या मुसलमानों पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आज भारत से रोहिंग्या मुसलमानों के एक परिवार को म्यांमार भेजेगा. आपको हम बताना चाहेंगे कि इस रोहिंग्या मुसलमान परिवार में पांच लोग हैं और इन्हें पुलिस एक बस से म्यांमार की सीमा तक लेकर गई. भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले चार महीने में भारत द्वारा अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को वापस म्यांमार भेजने का दूसरा मामला है.


भाजपा रोहंगिया को अवैध मानती है :
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी भारत में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध तरीके से रही जनसंख्या मानती हैऔर देश की सुरक्षा के लिए उन्हें एक खतरे की रूप में  देखती है. सरकार ने आदेश दिया है कि रोहिंग्या समुदाय के भारत में अवैध तरीके से रह रहे हजारों लोगों की पहचान की जाए और वापस भेजा जाए.

रोहंगिया म्यांमार के अल्पसंख्यक है :
आपको हम बताना चाहेंगे कि जिस रोहिंग्या मुसलमान परिवार को गुरुवार को  वापस भेजा जा रहा है, उसमें पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे हैं. उन्हें साल 2014 में असम में गिरफ्तार किया गया था और वैध दस्तावेज के बिना भारत में प्रवेश के लिए जेल भेज दिया गया था.रोहिंग्या बौद्ध बहुल म्यांमार की ऐसी मुस्लिम जनसंख्या हैं जिन्हें म्यांमार भी अपना मानने को तैयार नहीं है. इस तरह से देखें तो वे देशहीन नागरिक हो चुके हैं.

About