हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

कांग्रेसी समर्थकों पर की गई ये हास्य टिप्पणी आपको जरूर पढ़नी चाहिए.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं आदर्श भारत जी द्वारा लिखी एक पोस्ट के बारे में जिसमें उन्होंने हास्यादपक तरीके से राहुल समर्थकों को आईना दिखाया है.


आदर्श भारत जी की कलम से :
चमचे_आखिर_नमूने_क्यों_होते_हैं??
➡ मोदी सरकार ने 33.82 करोड़ जनधन खाते खुलवाए।
 लेकिन नमूने जब तक पूरे 33 करोड़ 82 लाख बैंक एकाउंट्स की चेकबुक खुद नहीं देंखेंगे तब तक मानेंगे थोड़े ही की खुले हैं !
➡ मोदी सरकार ने 9.72 करोड़ शौचालय बनवाए।
 लेकिन नमूने जब तक पूरे 9 करोड़ 72 लाख टॉयलेट्स में खुद जाकर सु-सु नहीं करेंगे तब तक मानेंगे थोड़ो ही की बने हैं !
➡ मोदी सरकार ने 6.12 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त बांटे।
 लेकिन नमूने जब तक पूरे 6 करोड़ 12 लाख चूल्हों में दिया-सलाई से खुद गैस नहीं जलाएंगे तब तक मानेंगे थोड़ो ही की दिए गए हैं !
➡ मोदी सरकार ने 34,290 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनवाए।
 लेकिन नमूने जब तक पूरे 34,290 किलोमीटर के हाईवे पर पइयाँ पइयाँ चलकर नहीं देखेंगे तब तक मानेंगे थोड़ो ही की बने हैं !
➡ मोदी सरकार ने 2.46 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई।
 लेकिन नमूने जब तक पूरे 2 करोड़ 46 लाख घरों में बिजली के तार खुद छूकर करंट चेक नहीं करेंगे तब तक मानेंगे थोड़ो ही की बिजली पहुंची है !
➡ मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.48 करोड़ घर बनवाए।
 लेकिन नमूने जब तक पूरे 1 करोड़ 48 लाख घरों के दरवाजे खटखटा कर नहीं देखेंगे तब तक मानेंगे थोड़ो ही की बने हैं !
#NaMoAgain❤✌
✍️ Adarsh Bharat


About