क्या है खबर ?..
राजस्थान कांग्रेस के व‍िधायक ग‍िर‍िराज स‍िंह ने चुनाव आयोग में हलफनामा दायर क‍िया था क‍ि उन्होंने नौवीं कक्षा धौलपुर के बाड़ी के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से पास की है. जब उनके दावे की जांच की गई तो सामने आया क‍ि उस समय ये कॉलेज ही नहीं था. इसके बाद आगरा में विधायक के खिलाफ केस दर्ज क‍िया गया है.हलफनामा गलत पाए जाने पर आगरा के ड‍िस्ट्र‍िक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स (DIOS) को इसकी श‍िकायत म‍िली. इसकी जांच रविंद्र स‍िंह ने की और नौवीं क्लास के सर्टिफ‍िकेट को देखा. जब सर्टिफ‍िकेट स्कूल के प्र‍िंस‍िपल को द‍िखाया गया तो ये फर्जी न‍िकला.


अब होगी कानूनी कार्रवाई :
इस बात की खबर लगते ही  DIOS ने डीएवी इंटर कॉलेज के प्र‍िंस‍िपल को ग‍िर‍िराज स‍िंह के ख‍िलाफ जालसाजी का केस दर्ज करने का आदेश द‍िया. ग‍िर‍िराज स‍िंह के ख‍िलाफ आगरा के एमएम गेट पुल‍िस स्टेशन में मामला दर्ज कर ल‍िया गया है और अब उनपर कानूनी कार्रवाई होगी.