हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

अब कमलनाथ होंगे देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री, जाने कितनी संपत्ति है कमलनाथ के पास ।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में तो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के बारे में जिनका नाम कमलनाथ है इनके बारे में आपको जानकर हैरानी होगी कि यह अब हमारे देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री होंगे जिनकी कुल संपत्ति 206 करोड़ है और आज हमारे चर्चा का विषय भी यही होगा.


क्या है मामला :
तो दोस्तो जैसा आप सबको पता है, दो दिन के मंथन के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया.  कमलनाथ मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे.आपको जानकर हैरानी होगी कि कमलनाथ के नाम एक और उपलब्धि है और वो उपलब्धि ये है कि  उन्होंने दौलत के मामले में देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को पीछे छोड़ दिया है. यानी कमलनाथ अब देश के सबसे अमीर मुख्‍यमंत्री बन गए हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ ने चुनाव आयोग को हलफनामे में अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया था उसके मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ के पास कुल 206 करोड़ रुपये की संपत्ति है.


क्या क्या है कमलनाथ के पास :
हालांकि हलफनामे में बताया गया है कि उनके पास 5 करोड़ रुपये का कर्ज भी है.सीनियर कांग्रेस लीडर के बाद 2 गाड़ियां हैं, जिनमें से एक दिल्ली में रजिस्टर्ड एम्बेसडर क्लासिक कार है और एक मध्य प्रदेश नंबर प्लेट वाली सफारी स्टॉर्म एसयूवी है. इन गाड़ियों की कुल कीमत 19 लाख रुपये बताई गई है. इसके पहले सितंबर, 2011 में 273 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उन्हें देश का सबसे अमीर कैबिनेट मंत्री भी माना गया था.


किस मुख्यमंत्री के पास है कितनी संपत्ति :
इससे पहले फरवरी, 2018 की एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के मुख्यमंत्रियों में सबसे ज्यादा अमीर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू थे. नायडू के पास कुल 177 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश प्रदेश के सीएम प्रेम खांडू रहे. प्रेम खांडू के पास 129.57 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हालांकि कमलनाथ के सीएम बनने के बाद संपत्ति के मामले में खांडू की रैंकिंग तीन हो जाएगी.इसके अलावा अमीर मुख्‍यमंत्रियों में क्रमश : पंजाब के अमरिंदर सिंह ( 48.31 करोड़ रुपये) और तेलंगाना के चंद्रशेखर राव (15.51 करोड़ रुपये) हैं.

About