हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

सस्पेंस खत्म : यह होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री



नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका भारत आइडिया में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं राजस्थान के बारे में की वहां का मुख्यमंत्री कांग्रेस की तरफ से कौन होगा.


नई दिल्ली: राजस्थान में सीएम पद के नाम पर राहुल गांधी की अंतिम मुहर लग गई है. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने अशोक गहलोत पर भरोसा जताया है. शाम चार बजे इस नाम का आधिकारिक एलान जयपुर में किया जा सकता है. इससे पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी. अब राहुल गांधी मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे. यहां सीएम पद के दो दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ माने जा रहे हैं.




राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर दो दिनों से जारी सस्पेंस पर आज विराम लग गया. सूत्रों के मुताबिक, सूबे के अगले मुख्यमंत्री कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत होंगे. यानि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट रेस में पिछड़ गए. गहलोत पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पायलट और गहलोत दोनों आज जयपुर से दिल्ली आए और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. अब दोनों नेता जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. खबर है कि मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा शाम चार बजे की जा सकती है.




राजस्थान में ट्रेंड अनुसार कांग्रेस ने पांच साल बाद सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस गठबंधन ने 199 में से 101 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसे बीएसपी के 6 और कुछ अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है. सरकार बनाने के लिए सूबे में 100 सीटों की जरूरत है.


About