हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चुनाव केसाथ नारा लगा कि हिंदुस्तान में रहना है तो बाबरी बाबरी कहना है, वीडियो जरूर देखे .



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आईडिया में तो दोस्तों राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का चुनाव हो चुका है और नए मुख्यमंत्री का नाम है अशोक गहलोत लेकिन नए मुख्यमंत्री के चुनाव के साथ ही राजस्थान में अब यह नारा तेज हो गया है कि हिंदुस्तान में रहना है तो बाबरी बाबरी कहना है इसका उदाहरण आप नीचे के वीडियो में देख सकते हैं.









About