हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

इस बड़े मुस्लिम नेता ने कहा अयोध्या में कभी मस्जिद थी ही नहीं.


कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे मुस्लिम नेता के बारे में जिन्होंने कहा है कि अयोध्या में ना कभी मस्जिद थी और ना ही हिंदू इस बात को कभी स्वीकार करेंगे इसलिए अब इसका एक ही उपाय है और वह यह है कि श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में निर्माण किया जाए.

इस बड़े मुस्लिम नेता ने कहा अयोध्या में कभी मस्जिद थी ही नहीं.

क्या है मामला :
जी हां दोस्तों आपने सही सुना यह बयान एक मुस्लिम नेता की तरफ से आया है जिन्होंने अपने बयान में कहा है कि, अयोध्या में कभी मस्जिद थी ही नहीं और अगर वहां मस्जिद बन भी जाती है तो इसे हिंदू समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा और ना ही खुदा.मुस्लिम नेता ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, अयोध्या में मस्जिद बनने से हिंदू मुस्लिम के बीच और खाई पैदा होगी, संप्रदायिक सद्भभाव बिगड़ेगा, दंगे होंगे और हिंदू मुस्लिमों के भाईचारे में दूरियां बढ़ेगी सो इस परिस्थिति से निकलने का एक ही उपाय है और वो ये है  कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण किया जाए . यह बयान किसी हिंदूवादी नेता का नहीं बल्कि एक मुस्लिम नेता का है.

हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे। 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ने दिया यह बयान:
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि ये बयान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद का है. जिन्होंने कहा है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर ही बनना चाहिए.श्रीराम 100 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है. मुस्लिम समाज श्री राम मंदिर निर्माण में हिंदू भाइयों के साथ है. यह बात उन्होंने शनिवार को बिजनौर जनपद में कहीं. सिंचाई विभाग के डाक बंगले में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि अयोध्या में हमेशा से श्री राम मंदिर था.वहां कभी मस्जिद था ही नहीं.उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर मस्जिद बनाने का कोई औचित्य नहीं है , अगर वहां मस्जिद बन भी जाती है तो वहां की गई नमाज खुदा कबूल नहीं करेगा.


जल्द ही होगा मंदिर का निर्माण : हैदर अब्बास चांद
हैदर अब्बास चांद ने कहा कि इस्लाम में किसी धर्मस्थल को तोड़कर मस्जिद बनाने को गलत बताया गया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा फिर से सरकार बनाएगी. पूरे देश की जनता भाजपा द्वारा किए गए विकास को देख रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं है.भाजपा ने उज्जवल योजना विद्युतीकरण के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किए हैं. भाजपा की सभी योजनाओं का लाभ मुस्लिमों को भी मिला है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्दी अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण होगा.


About