हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

डूबते पाकिस्तान को अब सिर्फ IMF का सहारा, बेलआउट पैकेज के लिए फैलाएंगा हाथ


 पाकिस्तान के खस्ताहाल किसी से छुपे नही है।

पाकिस्तानी वित्त मंत्री असद उमर ने बताया कि कर्ज लेने के लिए सरकार ने पिछले ५ सालों में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) जाने का निर्णय लिया है।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान का व्यापार घाटा करीब ₹१, ३४० अरब पहुंच गया है, जबकि देश के पास विदेशी मुद्रा भंडार सिर्फ डेढ़ महीनों के लिए बचा है।
     


प्रधानमंत्री बनने के बाद पैसे जुटाने के लिए भैंसे तक बेच चुके  इमरान खान अब बड़ी संस्थाओं के सामने अपने हाथ फैलाने जा रहे हैं। 

संपादक :आशुतोष उपाध्याय

About