हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

योगी सरकार ने रचा इतिहास, इतिहास में हुआ ऐसा पहलीबार ?

अक्सर ये देखा गया है की मोदी जी और योगी जी पर सवाल उठाये गए है, इनदोनो की भरपूर आलोचना हुई है लेकिन फिर भी इन दोनों नेतावो ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और अपने काम का लोहा मनवाया है। 


योगी सरकार ने रचा इतिहास,  इतिहास में हुआ ऐसा पहलीबार ?


दरअसल उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने इतिहास रच डाला है और वो इतिहास ये है की एक साथ 25,091 कॉन्स्टेबल्स का प्रमोशन कर दिया गया है।

उत्तरप्रदेश पुलिस के मुताबित, इतिहास में पहली बार राज्य के 25,091 कॉन्स्टेबल्स का प्रमोशन कर उन्हें हेड कांस्टेबल बनाया गया है।

वही 2018 में अब तक 36,062 गैर-राजपत्रित अधिकारियो का प्रमोशन हुआ है जबकि 2017 में 8,910  और  2016 में 15,803 गैर-राजपत्रित अधिकारियो को प्रमोट किया था।

बतौर रिपोर्ट्स अभी भी राज्य में 11,852 हेड कॉन्स्टेबल्स के पद खली है।

सम्पादक विशाल कुमार सिंह 

About