हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

ममता ने दुर्गा पूजा के लिए दिए इतने करोड़ के फंड।

आपको बता दे नवरात्री शुरू हो चुकी है और इसी बिच पश्चिम बंगाल से अच्छी खबर आ रही है और वो अच्छी खबर क्या है आइये हम जानते है। 

दरअसल नवरात्री के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 28 करोड़ का फण्ड देने का फैसला किया था लेकिन इस फैसले में याचिका के बाद कोर्ट ने अर्चन लगा थी पर अब ये अर्चन हट चुकी है। 

 ममता ने दुर्गा पूजा के लिए दिए इतने करोड़ के फंड।

कलकत्ता हाई-कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के नवरात्री के लिए 28 करोड़ के फंड पर से अंतरिम रोक हटा दी है। कोर्ट ने मामले में दखल देने से इंकार करते हुए जनहित याचिका को ख़ारिज कर दिया है। 

दरअसल याचिका में धर्म के आधार पर सरकारी फंड की बरबादी की बात थी। 

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह 

About