आपको बता दे नवरात्री शुरू हो चुकी है और इसी बिच पश्चिम बंगाल से अच्छी खबर आ रही है और वो अच्छी खबर क्या है आइये हम जानते है।
दरअसल नवरात्री के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 28 करोड़ का फण्ड देने का फैसला किया था लेकिन इस फैसले में याचिका के बाद कोर्ट ने अर्चन लगा थी पर अब ये अर्चन हट चुकी है।
कलकत्ता हाई-कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के नवरात्री के लिए 28 करोड़ के फंड पर से अंतरिम रोक हटा दी है। कोर्ट ने मामले में दखल देने से इंकार करते हुए जनहित याचिका को ख़ारिज कर दिया है।
दरअसल याचिका में धर्म के आधार पर सरकारी फंड की बरबादी की बात थी।
सम्पादक : विशाल कुमार सिंह