हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

व्हाट्सएप ने दिया एक नया फीचर सुन करके आपको हो सकती है खुशी

नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है भारत आइडिया में, तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप के बारे में जिसने अपने एप्लीकेशन में एक बहुत बड़ा बदलाव किया है और वह बदलाव क्या है आज हम उसी पर चर्चा करेंगे.

व्हाट्सएप ने दिया एक नया फीचर सुन करके आपको हो सकती है खुशी

दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है की जब आप अनचाहा मैसेज गलती से किसी को भेज देते हो तो व्हाट्सएप आपको एक फीचर देता है उस फीचर का नाम है डिलीट फॉर एवरीवन जिसके जरिए आप वह अनचाहा मैसेज डिलीट कर सकते हो लेकिन व्हाट्सएप ने जब यह फीचर लाया था तो इस की समय अवधि 7 मिनट थी लेकिन इसको बाद में बढ़ाकर 68 मिनट कर दी गई थी और फिर से व्हाट्सएप ने इस की समय अवधि बढ़ा दी है.

जी हां दोस्तों आपने सही सुना व्हाट्सएप ने डिलीट फॉर एवरीवन मैसेज की समय अवधि 68 मिनट से बढ़ाकर 13 घंटे 8 मिनट 16 सेकंड कर दी है सो अब आपके पास ज्यादा समय होगा अनचाहे मैसेज को हमेशा के लिए डिलीट करने का.

संपादक : विशाल कुमार सिंह

About