नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है भारत आइडिया में, तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप के बारे में जिसने अपने एप्लीकेशन में एक बहुत बड़ा बदलाव किया है और वह बदलाव क्या है आज हम उसी पर चर्चा करेंगे.

व्हाट्सएप ने दिया एक नया फीचर सुन करके आपको हो सकती है खुशी

दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है की जब आप अनचाहा मैसेज गलती से किसी को भेज देते हो तो व्हाट्सएप आपको एक फीचर देता है उस फीचर का नाम है डिलीट फॉर एवरीवन जिसके जरिए आप वह अनचाहा मैसेज डिलीट कर सकते हो लेकिन व्हाट्सएप ने जब यह फीचर लाया था तो इस की समय अवधि 7 मिनट थी लेकिन इसको बाद में बढ़ाकर 68 मिनट कर दी गई थी और फिर से व्हाट्सएप ने इस की समय अवधि बढ़ा दी है.

जी हां दोस्तों आपने सही सुना व्हाट्सएप ने डिलीट फॉर एवरीवन मैसेज की समय अवधि 68 मिनट से बढ़ाकर 13 घंटे 8 मिनट 16 सेकंड कर दी है सो अब आपके पास ज्यादा समय होगा अनचाहे मैसेज को हमेशा के लिए डिलीट करने का.

संपादक : विशाल कुमार सिंह