हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

बसपा नेता का बयान: पीएम के लिए राहुल से बेहतर दावेदार है मायावती

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है भारत आइडिया में, लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के लिए बसपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी से बेहतर मायावती हैं। उनके पास अनुभव है 4 बार यूपी की सीएम भी रहे हैं. 


लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर विपक्ष की ओर से ही सवाल खड़े होने लगे हैं, बसपा नेता ने कहा कि पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में लाओ मायावती है विपक्षी दल के नेता के रूप में देखना चाहते हैं.

वीएचपी प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना में मायावती को ज्यादा पसंद करते हैं.

भदोरिया ने कहा कि मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की तुलना में पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के रूप में मायावती का लंबा अनुभव है .

आप सभी को यह बता दें कि बसपा 2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी लेकिन दलित अस्मिता के नाम पर उभरी बसपा ने अपना पूरा ध्यान यूपी की राजनीति में लगाया है लेकिन जिन प्रदेशों में दलित वोट ज्यादा है वहां पर अपने प्रत्याशी जरूर उतारती रही हैं.

दरअसल कांग्रेस बसपा के साथ मिलकर मोदी जी को मात देने का सपना राहुल गांधी ने सजाया था, लेकिन कांग्रेस मायावती ने पांच राज्यों के हो रहे चुनाव में कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है।कांग्रेस के बजाय बसपा ने क्षेत्रीय दलों के साथ हाथ मिला रही है.

संपादक: आशुतोष उपाध्याय

About