हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

मोहन भागवत जी का बयान मंदिर का निर्माण हो कर रहेगा



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं राम मंदिर के बारे में जिस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुप्रीमो मोहन भागवत जी का बयान आया है.

मोहन भागवत जी का बयान मंदिर का निर्माण हो कर रहेगा


क्या है मामला :
जी हां दोस्तों आपने सही सुना राम मंदिर निर्माण को लेकर संघ के तेवर सख्त लग रहे हैं, मोहन भागवत जी के बयान से ऐसा लगता है कि मानो संघ अब कोर्ट के फैसले का भी इंतजार नहीं करना चाहता, आपको बता दें कि मोहन भागवत जी ने कहा कि किसी भी कीमत पर राम मंदिर का निर्माण हो कर रहेगा.

क्या कहा भगवत जी ने :
आज से 10 दिन बाद 29 अक्टूबर को राम जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है,लेकिन सुनवाई से 10 दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जी ने राम मंदिर को लेकर कड़े रुख अपनाते हुए विजयादशमी के उत्सव के मौके पर कहा कि किसी भी रास्ते से राम मंदिर का निर्माण जरूर होना चाहिए इसके लिए सरकार को कानून लाना चाहिए जिस से सद्भावना का माहौल बनेगा.

भारत आईडिया की राय :
बहरहाल जो भी हो लेकिन मोहन भागवत जी के इस बयान से सभी कार सेवकों तथा वो व्यक्ति जो राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं उनमें उत्साह की भावना आएगी.

संपादक : विशाल कुमार सिंह

About